Jashpur District Court Assistant Programmer Stenographer Assistant Grade III Servant | Apply For New 39 Posts

Jashpur District Court, की स्थापना के अंतर्गत तृतीय श्रेणी (सहायक प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष (साक्ष्य लेखक , आदेशिका लेखक, नायब नाजीर, सेल अमीन, प्रतिलिपिकार, सहायक अमिलेखापाल), भृत्य, कोर्ट मैनेजर अमला हेतु स्टेनोग्राफर हिन्दी (संविदा), सहायक ग्रेड-03 (संविदा), भृत्य (संविदा) के निम्नलिखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ छ0 ग0 शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर का पत्र क्र 867. /452/2-ब./छ0ग0 / 2023, दिनांक – 9.02.2024 के अनुसार प्राप्त अनुमति के तहत्‌ अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से जिला न्यायालय जशपुर, में दिनांक- 06,04.2024 की संध्या 05:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा :-

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Jashpur District Court Assistant Programmer, Stenographer, Assistant Grade III, Servant – Apply Online For 39 Posts

आवेदन पत्र 04.03.2024 से 06.04.2024 भरे जा रहे हैं इस भर्ती को भरने के लिए आपको इसके बारे में बहुत सी बातो का ध्यान रखना होगा जो इसमें आपको आगे विस्तार से बताया है इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आप इसे अच्छे से आवेदन कर सकें। इसके बारे में आप कोई अधिक जानकारी जानना चाहते है तो आप मुझे कमेंट करके पहुंच सकते है। किसी अन्य माध्यम से या नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

गतिविधियों की निम्नलिखित अनुसूची के अनुसार सहायक प्रोग्रामर स्टेनो ग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनो ग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष (साक्ष्य लेखक, आदेशिका लेखक, नायब नाजीर, सेल अमीन, प्रतिलिपिकार, सहायक अभिलेखापाल) के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Table of Contents

Jashpur District Court Recruitment के बारे में विस्तार से जानकारी

पद का नाम : सहायक प्रोग्रामर स्टेनो ग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनो ग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष (साक्ष्य लेखक, आदेशिका लेखक, नायब नाजीर, सेल अमीन, प्रतिलिपिकार, सहायक अभिलेखापाल

Telegram Group Join Now

पद की दिनांक : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड

कुल पद : 39

Youtube Channel Join Now

Jashpur District Court Recruitment ऑफिसियल नोटिफिकेशन :

आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है:

Jashpur District Court Recruitment के आवेदन कब से कब तक होंगे:

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 04-03-2024
इस फॉर्म
 की ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 06-04-2024

Jashpur District Court Recruitment भर्ती की पात्रता एवं शर्तें

(1.) सहायक प्रोग्रामर पद के लिए (Jashpur District Court)

(अ). Jashpur District Court वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स के लेवल-9 (38।00-720400)
(ब) यूनिक्स,/ ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर /विण्डोज एन.टी. में कार्य करने के अनुभव के
साथ निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता :-.
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान एवं संबंधित विषय में एम .सी.ए./एस.एस सी./बी.ई./बी.टेक डिग्री अथवा
मान्यता विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि के साथ डी.ओ.ई. से “ए” लेवल कोर्स या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पी.जी.डी.सी.ए. तथा प्रोग्रामिंग /साफटवेयर डेव्हलप”ेंट में तीन वर्ष का अनुमव।

  1. उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जावेगी।
  2. यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी बोली/ स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

(2. स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) पद के लिए (Jashpur District Court)

(अ) Jashpur District Court वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स के लेवल-7 (28700-9300)
(व) Jashpur District Court शैक्षणिक योग्यता :-
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
2 . मान्यता प्राप्त शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड द्वारा अंग्रेजी शीघ्लेखनउत्तीर्ण ।
3. कम्प्यूटर में अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान।
4. कम्प्यूटर एप्लीकेशन के उपयोग की जानकारी ।
5. यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी बोली,/ स्थानीय भाषा का ज्ञान
होना चाहिए।

(3). इ्टेनोग्राफर (हिन्दी) पद के लिए (Jashpur District Court)

(अ) Jashpur District Court वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स के लेवल-7 (28700-9300) |
(व) Jashpur District Court शैक्षणिक योग्यता :-

1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
2. मान्यता प्राप्त शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन उत्तीर्ण।
3. कम्प्यूटर में हिन्दी मुद्रलेखन का ज्ञान।
4. कम्प्यूटर एप्लीकेशन के उपयोग की जानकारी।
5. यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

(4). सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष (साय लेखक, आदेशिका लेखक, नायब नाजीर, सेलअमीन, प्रतिलिपिकार, सहायक अमिलेखापाल) के लिए (Jashpur District Court):-

(अ) Jashpur District Court वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स के लेवल-4 (9500-62000)
(व) Jashpur District Court शैक्षणिक योग्यता :-
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड,/विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा
कोर्स उत्तीर्ण।
3.कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान।
4.यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान
होना चाहिए।

होना चाहिए।

(5). भृत्य पद के लिए (Jashpur District Court) :

(अ). Jashpur District Court शैक्षणिक योग्यता :-
1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला अर्थात्‌ कक्षा आठवीं
उत्तीर्ण हो।
2. यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान
होना चाहिए।

(6) . कोर्ट मैनेजर स्टॉफ हेतु पद के लिये (Jashpur District Court) :-

स्टेनोग्राफर हिन्दी (संविदा) कोर्ट मैनेजर स्टाफ हेतु पद के लिए –

(अ) Jashpur District Courtवेतनमान :-मासिक संविदा वेतन रू. 26490 /- मात्र
(ब) Jashpur District Court शैक्षणिक योग्यता :
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
2. मान्यता प्राप्त शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन उत्तीर्ण
3.कम्प्यूटर में हिन्दी मुद्रलेखन का ज्ञान।
4. कम्प्यूटर एप्लीकेशन के उपयोग की जानकारी
5.यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

Jashpur District Court Recruitment Vacancy Details:

पदों का नामकुल पद
सहायक प्रोग्रामर01
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)02
इ्टेनोग्राफर (हिन्दी)01
सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष (साय लेखक, आदेशिका लेखक, नायब नाजीर, सेलअमीन, प्रतिलिपिकार, सहायक अमिलेखापाल)29
भृत्य3
कोर्ट मैनेजर स्टॉफ3

Jashpur District Court Recruitment Important Links:

Jashpur District Court ऑफिसियल नोटिफिकेशनक्लिक हेयर
Jashpur District Court ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक हेयर

Jashpur District Court Recruitment आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रकिया :-

(1) प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना होगा तथा प्रत्येक आवेदन के लिए पृथक-पृथक लिफाफा में प्रेषित करना होगा।

(2) आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे. हुए आवेदन पत्र दिनांक-06.04.2024 की संध्या -05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो, कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जशपुर छ0ग0 में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जा सकते हैं। दिनांक-06.04.2024 की संध्या-05:00 बजे के उपरांत प्राप्त. होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया. जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण
पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की. स्वप्रमाणित.प्रतियां. प्रस्तुत करना होगा।

(3) आवेदन के. साथ. जन्मतिथि की. सत्यता के संबंध में जन्म प्रमाण. पत्र अथवा पांचवी /आठवीं / दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो की भी स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

(4) ऐसे अभ्यर्थी जो, शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय संस्था में सेवारत है, उन्हें अपने नियोकता /विभाग प्रमुख का उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति, अनापत्ति प्रमाण-पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।

(5) डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्रों के विलम्ब से प्राप्त होने या नहीं प्राप्त होने की जवाबदारी इस कार्यालय की नहीं होगी और इस संबंध में कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जावेगी ।

(6) ई-मेल अथवा फैक्स के माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Jashpur District Court

Jashpur District Court Recruitment अन्य आवश्यक सूचनाएं:-

(1) चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता /अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जशपुर (Jashpur District Court) को होगा।

(2) जो अभ्यर्थी चयन प्रकिया एवं परीक्षा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने का प्रयास करेंगे, उसकी उम्मीदवारी किसी भी स्तर पर निरस्त कर दी जाएगी।

(3) उपरोक्त पदों पर मेरिट सूची के साथ प्रतिक्षा सूची भी जारी की जावेगी, जो अधिकतम एक वर्ष के लिए वैध होगी।

(4) चयनित अभ्यर्थी को. 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्ति किया जावेगा। परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण न होने पर परिवीक्षा अवधि आगे केवल 01 वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। इसके पश्चात्‌ भी यदि यह पाया जाता है कि अभ्यर्थी के द्वारा अपनी परिवीक्षा अवधि को सफलतापूर्वक पूर्ण नहीं किया गया है तो उनकी सेवायें बिना कोई कारण बताये समाप्त की जा सकेगी।

(5) चयन हेतु अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जावेगी।

(6) आरक्षित वर्ग के चयनित उम्मीदवारों के जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन संचालक, आदिम जाति अनुसंघान एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर से होना चाहिए।

(7) आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र/अपात्र तथा निरस्त किए गए आवेदन पत्रों से संबंधित उम्मीदवारों की पृथक-पृथक सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जावेगी, तथा जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर (Jashpur District Court) के वेबसाईड ऊपर: https://jashpur.dcourts.gov.in/ पर अपलोड की जावेगी। अपात्र एवं निरस्त किए गए आवेदनों की दावा आपत्ति निर्धारित तिथि के शाम 05:00 बजे तक प्राप्त की जावेगी, तत्पश्चात्‌ किसी भी दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।

(8). अभ्यर्थी अपना प्रवेश प्रत्र जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर (Jashpur District Court) के वेबसाईड ऊ0(https://jashpur.dcourts.gov.in/)से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

(9) परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को स्वयं के व्यय पर परीक्षा तिथि को प्रवेश पत्र में अंकित निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित रहना होगा। उन्हें किसी प्रकार की यात्रा व्यय आदि देय नहीं होगा। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में परीक्षा की आगामी तिथि निर्धारित कर एक से अधिक पाली में ली जा सकेगी।

(10) प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित अभिलेख अंतिम चयन परिणाम के 06 माह के पश्चात्‌ विनिष्टीकरण किये जाने योग्य होंगे तथा उक्त अवधि के पश्चात्‌ “सूचना के अधिकार अधिनियम”के अंतर्गत चयन प्रकिया से संबंधित किसी भी दस्तावेज की प्रमाणित प्रतिलिपि / निरीक्षण के लिए आवेदन मान्य नहीं होगा।

Jashpur District Court

More Pages:-

Previous PaperHP GKHP GK District Wise
HP Govt JobsAll India JobsHP Current Affairs

Leave a Comment